भुइयांडीह के बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास की मांग
जदयू ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन
जमशेदपुर : भुइयांडीह में जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में बेघर हुए परिवारों की त्वरित सहायता और पुनर्वास की मांग को लेकर आज जदयू ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि अचानक हुई प्रशासनिक कार्रवाई में न तो प्रभावितों को पूर्व सूचना दी गई और न ही अपने सामान को सुरक्षित करने का पर्याप्त अवसर मिला. अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते हैं, जिससे उनका बेघर होना मानवीय दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय है.
ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से सभी बेघर परिवारों का तत्काल सर्वेक्षण कराने, प्रभावितों के लिए राहत शिविर, अस्थायी आवास, भोजन, कंबल और आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था करने, सभी योग्य परिवारों के लिए स्थायी पुनर्वास योजना लागू करने, भविष्य के किसी भी अभियान में पूर्व सूचना, पुनर्वास विकल्प और मानवीय दृष्टिकोण को अनिवार्य करने की मांग की गई है. इस दौरान पार्टी के कुलविंदर सिंह पन्नू, विकास साहनी, कन्हैया ओझा, आकाश शाह, हेमंत पाठक, संजय सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह, अमृता मिश्रा, प्रकाश कोया, मृत्युंजय शर्मा, विजय सिंह, दर्शन सिंह, अर्जुन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
