भविष्य में लगनेवाले मेले में रखा जाएगा बच्चों के स्टॉल पर ध्यान
साकची में चले बाल मेले के समापन के बाद सरयू राय ने की समीक्षा, कई लोगों को मिला सम्मान
जमशेदपुर : गत 14 से 20 नवंबर तक चले चतुर्थ बाल मेला को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित निवास/कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान एक सुझाव आया कि बाल मेला में बच्चों के लिए भी कोई स्टॉल लगाना चाहिए था, जहां जाकर बच्चे खेलकूद या अपनी जरूरत की अन्य चीजों को खरीद सकें. यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में जो भी बाल मेला लगेगा, उसमें बच्चों के स्टॉल पर ध्यान दिया जाएगा. मौके पर बाल मेला का संचालन करनेवाली समिति के तमाम लोगों को सम्मानित भी किया गया.
श्री राय ने कहा कि बाल मेला में कुछ कमियां रह गईं, उन पर गंभीरता से मनन करेंगे. मेले के उद्घाटन के दिन राज्य के वित्त मंत्री ने घोषणा की कि वे बाल बजट को दोगुना कर देंगे. उन्होंने उस वक्त भी उनके इस निर्णय का स्वागत किया था और आज भी कर रहा हैं कि इतना ध्यान जरूर रखा जाए कि बच्चों के लिए जो बजट आवंटित हो, वह बच्चों के काम में ही खर्च हो. अगर बच्चों के बजट की धनराशि बच्चों के काम में खर्च होगी तो बेहतरी की दिशा में बड़ा फर्क आएगा. श्री राय ने कहा कि आनेवाले बाल मेलों में इस बात का हमें ध्यान रखना होगा कि बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में मौज-मस्ती के लिए झूला और मनोरंजन के अन्य साधनों का इंतजाम किया जाए.
बैठक में इनका हुआ सम्मान
बैठक में कई लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें गोविंद दोदराजका, शिवशंकर सिंह, अशोक गोयल, आशुतोष राय, मंजू सिंह, अमृता मिश्रा, सुधीर सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, शिवपूजन सिंह, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, अनिकेत सावरकर, मार्शल मुर्मू, सुशील खडक़ा, अभय सिंह उज्जैन, शैलेन्द्र सिंह, प्रसेनजीत तिवारी, चितरंजन वर्मा, हरेन्द्र पांडेय, उपेन्द्र सिंह मस्तान, अजय श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, नित्यानंद सिन्हा, श्रीमन त्रिगुण, सुररंजन राय, ललन द्धिवेदी, पप्पू सिंह, प्रशांत पोद्दार, भीम सिंह, संजय तिवारी, बजरंगी पाण्डेय, बिनोद राय, रविन्द्र सिंह सिसोदिया, फातिमा शाहीन, चुन्नु भूमिज, तारक मुखर्जी, लालू गौड़, प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, संजीव सिन्हा, राजीव कुमार सिंह, अशोक चौहान, अमित शर्मा, ब्रजेश सिंह मुन्ना, रवि शंकर सिंह, शंकर रेड्डी, कविता परमार, नीरू सिंह, उषा यादव, सुशीला शर्मा, रवि ठाकुर, अनुज चौधरी, राकेश सिंह, टीटू दास, मानिक सिंह, वंदे शंकर सिंह, अनिल राय, राकेश पाण्डेय, अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, एम चन्द्रशेखर राव, दुर्गा राव, भास्कर मुखी, नीरज सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, ममता सिंह, विजय राव, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, मृत्युंजय कुमार सिंह, आकाश साह, विकास साहनी, जीतेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, भरत पाण्डेय, राजेश कुमार, विजय सिंह, विनोद सिंह (सोनारी व मानगो दोनों), दीपक गौड़, मृत्यंजय शर्मा, विनीत कुमार, विकास रजक, दिनेश कुमार सिंह, भागवत मुखर्जी, अजीत कुमार, बबलू कुमार, शमसाद खान, अर्जुन यादव, शंकर कर्मकार, विनोद राय, राकेश कुमार, शत्रुघ्न गिरी, मनोज सिंह (गरमनाला), सत्येन्द्र सिंह, मनोरंजन सिन्हा आदि के नाम शामिल है.
