बिहार के रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार
अन्य 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ, भाजपा के 14 व जदयू के 8 विधायक शामिल
पटना : जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. साथ ही उनके साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में अपना खास गमछा लहराकर बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया. दंडवत होकर बिहार की जनता को नमस्कार किया.
राष्ट्रगान के साथ गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इसके बाद राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का आदेश पढ़ा. बिहार के राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह से मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति की. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर मिले.
मुख्यमंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को शपथ दिलाई गई. इसके अलावा, शपथ लेनेवाले मंत्रियों में विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र कुमार यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश के नाम शामिल है.
खास मेहमानों के लिए लिट्टी-चोखा और मखाना-खीर की व्यवस्था
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होनेवाले खास मेहमानों के लिए सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इंतजाम किए गये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और करीब 12 एनडीए/भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हुए. उनका स्वागत बिहार के मशहूर खाने से किया गया. मेहमानों के स्वागत के लिए खास चाय और पारंपरिक डिशेज, जिनमें निमकी, ढोकला, मठरी, बाढ़ की लाई और गुजिया तैयार की गई थी. लिट्टी-चोखा और मखाना खीर मेन्यू की खास है. मेन्यू सिर्फ बिहारी खाने तक ही सीमित नहीं है. जिन राज्यों से सीनियर नेता और मुख्यमंत्री आ रहे हैं, उनके सम्मान में होटल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर की पॉपुलर डिश भी तैयार किये गये थे.
