October 21, 2025

विकास की राह समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे : बाबूलाल

IMG-20250926-WA0003

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर साकची में भाजपा महानगर की संगोष्ठी आयोजित

(फोटो – इस्पात बीजेपी महानगर
जमशेदपुर, 25 सितंबर (रिपोर्टर) : भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा महानगर की ओर से संगोष्ठी का आयोजन साकची स्थित कालीमाटी बैंक्वेट हॉल में किया गया. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए. इस दौरान सांसद विद्युत बरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूर्व सांसद आभा महतो, पोटका की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा, कार्यक्रम संयोजक संजीव सिंह व अन्य मौजूद रहे. वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
अपने संबोधन में श्री मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसे एक महामानव थे, जिन्होंने राजनीति को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान से जोड़ा. उन्होंने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया कि यदि राष्ट्र निर्माण की कसौटी तय करनी हो, तो वह यही होनी चाहिए कि विकास की राह समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे. ‘अंत्योदय’ उनके लिए केवल एक राजनीतिक नारा नहीं था बल्कि यह उनके जीवन का मंत्र था. उनका कथन था, हमारी राजनीति का लक्ष्य सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि यह सेवा के माध्यम से समाज के उत्थान होना चाहिए.
अतिथियों का स्वागत महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, मंच संचालन राजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र राय ने किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, गुंजन यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, नीरज सिंह, डॉ राजीव, राजन सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, कल्याणी शरण, अनिल सिंह, जटाशंकर पांडेय, पार्षद कुसुम पूर्ति, रमेश हांसदा सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

अंत्योदय की भावना को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम : सांसद
अपने संबोधन में सांसद विद्युत महतो ने कहा कि पंडित दीनदयाल का अंत्योदय दर्शन बड़े पैमाने पर उस समय सामने आया जब दुनिया कोरोना महामारी, वैक्सीन, खाद्य संकट व नौकरियों की आभाव से जूझ रहा था. तब पीएम ने 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराकर एक उदाहरण पेश किया. अपने तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी अंत्योदय की भावना को आगे बढ़ा रहे हैं.

पंडितजी के सपने को पूर्ण करने को भाजपाई संकल्पित : पूर्णिमा
विधायक पूर्णिमा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश को सुचिता की राजनीति का दर्शन दिया. उन्होंने कभी भी विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के दर्शन को देश ही नहीं विश्व ने भी स्वीकार किया है. सभी भाजपाई उनके एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सपने को पूर्ण करने को संकल्पित हैं.