अर्का जैन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

सर्च न्यूज , सच के साथ : जीवन में एक बार जरूर करें रक्तदान : डॉ अंगद तिवारी
रक्त दाता होते है जीवनदाता: डॉ अमित
अरका जैन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
अरका जैन विश्वविद्यालय में रक्तदान अमृत महोत्सव २.० के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल १०२ यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं अतिथियों ने किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो अंगद तिवारी, कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, एनएसएस से पारस नाथ मिश्र, डॉ मनोज कुमार पाठक एवं सीआईआई नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को इस पुनीत कार्य में सदैव सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा रक्त दान करने वाले व्यक्ति जीवन दाता होते हैं।
इस अवसर पर एनएसएस व सीआईआई स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा गया कि रक्तदान महादान है और इससे अनेक ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ सम्पन्न हुआ।