December 1, 2025

बोड़ाम : पहाड़पुर व कुईयानी पंचायत में लगा शिविर

IMG-20251126-WA0018

सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में विधायक ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 से 28 नवंबर तक राज्य के सभी प्रखंडों में सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को बोड़ाम प्रखंड के पहाड़पुर व कुईयानी पंचायत सचिवालय में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर का आयोजन प्रखंड प्रशासन की देखरेख में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक मंगल कालिंदी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया.
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हैं कि राज्य की हर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जनभागीदारी के माध्यम से विकास की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रहा है. इस अभियान के जरिए सरकार उस परिवार तक पहुंच रहे हैं जो अबतक योजनाओं से वंचित हैं. इस दौरान सभी विभागों के अलग अलग स्टॉल लगाकर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान किया. शिविर में विधायक ने कई लाभुकों के बीच बृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र, राशनकार्ड, धोती साड़ी, बच्चों के बीच स्वेटर, सिलाई मशीन एवं महिला समूहों के बीच ऋण वितरण स्वीकृति पत्र का वितरण किया. शिविर में सबसे अधिक भीड़ अबुआ आवास व मंईयां सम्मान योजना के स्टालों में रही. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, बीडीओ किकु महतो, सीओ रंजीत कुमार रंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक महतो, प्रमुख ललिता सिंह, छुटुलाल हांसदा, दीपंकर महतो, काजल सिंह, विनय मंडल समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.