बुजुर्गों में गर्म मौजे, ऊनी टोपियां बांटी, सौंपी खाद्य सामग्री
गुरु तेग बहादुर की शहीदी शताब्दी पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा की मानवीय पहल
जमशेदपुर : गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर सेंट्रल सिख नौजवान ने बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन (वृद्धा आश्रम) में विशेष सेवा कार्य आयोजित किया. सभा के सदस्यों ने ठंड का मौसम देखते हुए वहां रहनेवाले बुजुर्गों में गरम मोज़े, ऊनी टोपियों का वितरण किया तथा खाद्य सामग्री भी सौंपी. शाम में सभा की ओर से बुजुर्गों के लिए भोजन सेवा भी की गई, जिसकी सेवा सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह द्वारा निभाई गई. सर्वप्रथम सभी ने बुजुर्गों को ऊनी वस्त्र प्रदान किए, इसके उपरांत भोजन वितरण कर सेवा का पुण्य कमाया.
सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि गुरु महाराज ने निस्वार्थ सेवा, त्याग, धर्म की रक्षा और मानवता के उत्थान का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है. गुरु तेग बहादुर जी ने अपने प्राण त्यागकर इंसानियत की रक्षा की, और उनका यह बलिदान सबको प्रेरित करता है कि हम भी कमजोर, जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहें. इसी प्रेरणा से नौजवान सभा ने यह सेवा कार्य किया, ताकि सर्दी के मौसम में वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को थोड़ी गर्माहट, सम्मान और अपनापन मिल सके. कार्यक्रम में सभा के प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सिमरन भाटिया आदि मौजूद थे.
