October 18, 2025

दंबंगों ने ट्रांसफॉर्मर के स्वीच बोर्ड में लगाया ‘ताला’दोनों टोला के ग्रामीण डालसा से लगाई गुहार

IMG-20250828-WA0022

जमशेेदपुर, 28 अगस्त : पोटका प्रखंड अंतर्गत रसुनचोपा पंचायत के सारसे गांव के बीच टोला एवं नीचे टोला के ग्रामीण गत एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को विवश हैं. गांव के कुछ दबंगों ने उक्त दोनों टोला की बिजली सप्लाई ट्रांसफॉर्मर के पास से काट दी है, जिससे दोनों टोला में रहनेवाले ग्रामीण अंधेरे में रह रहे हैं. गुरुवार को दोनों टोला के ग्रामीण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) पहुंचे तथा सचिव धर्मेंद्र कुमार से मुलाकात की.
इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि सारसे गांव तीन टोला में बंटा हुआ हैं. उपर टोला के लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर उनलोगों का है. इसलिए वे बिजली नहीं देंगे. ट्रांसफॉर्मर के मुख्य स्वीच बोर्ड में दबंगों ने ताला लगा दिया है. जिसकारण उपरोक्त दोनों टोला में अंधेरा है. बरसात के मौसम में सांप-बिच्छु का डर है. वहीं गांव में रहनेवाले बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, महिलाएं मोमबती की रौशनी में खाना पकाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने डालसा सचिव से विभाग को निर्देश देकर बिजली बहाल करने की मांग की. डालसा सचिव ने ग्रामीणों को जल्द ही इस दिशा में समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. गौरतलब हो कि रसुनचोपा पंचायत का सारसे गांव जंगल एवं पहाड़ से घिरा दुर्गम क्षेत्र है.