चांडिल-नीमडीह रेलखंड पर मालगाड़ी हादसा: रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला

रांची/जमशेदपुर। झारखंड के चांडिल-नीमडीह रेलखंड पर शुक्रवार को हुई मालगाड़ी दुर्घटना के कारण रांची रेल मंडल की कई यात्री ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। इस हादसे के बाद रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ का मार्ग परिवर्तित और कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
रद्द रहने वाली ट्रेनें:
18615 हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस (09 अगस्त)18616 हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस
(09 अगस्त)21893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (10 अगस्त)21896 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (10 अगस्त)
18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस (10 अगस्त)
68035/68036 टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू (10 अगस्त)मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:
20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत (10 अगस्त) — अब कोटशिला-राजाबेरा-जमुनियाटांड़-भोजुड़ीह-आद्रा-मेदिनीपुर-खड़गपुर होकर चलेगी।
18120 जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस (09 अगस्त) — अब गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-खड़गपुर-टाटानगर होकर चलेगी।
22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (09 अगस्त) — अब गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली होकर चलेगी।आंशिक समापन/प्रारंभ:
68086 बरकाकाना-टाटानगर (10 Shows) — मूरी स्टेशन पर आंशिक समापन, मूरी-टाटानगर के बीच संचालन रद्द।
68086 टाटानगर-बरकाकाना (10 अगस्त) — मूरी से आंशिक प्रारंभ, टाटानगर-मूरी के बीच संचालन रद्द।रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का समय और मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।