चाईबासा में अवैध हथियार तस्करी का खुलासा‚ तीसरा आरोपी शंकर बिरूवा गिरफ्तार

Oplus_16908288
सर्च न्यू , सच के साथ जमशेदपुर; चाईबासा – मुफस्सिल थाना पुलिस ने हथियार तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले, शारदा गांव के पास नेशनल हाईवे-75 ई पर दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। ताजा कार्रवाई में तीसरे आरोपी शंकर बिरूवा को गिरफ्तार किया गया है, जो मंझारी थाना क्षेत्र के बड़ालागड़ा गांव का निवासी है।
शंकर बिरूवा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तांबो बोदरा चौक के पास एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था और वहीं से अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद पिस्टल की बनावट और मॉडल वही है, जैसा पहले गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पास मिला था।
चाईबासा एसडीपीओ बहामन टुटी ने जानकारी दी कि शंकर बिरूवा का नाम पहले से ही शक के दायरे में था। शारदा गांव के पास पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ में उसका नाम सामने आया। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हथियार शंकर से ही खरीदे थे।इस गिरफ्तारी से पुलिस को अवैध हथियार तस्करी की पूरी सप्लाई चेन का सुराग मिला है।
शुरुआती जांच के अनुसार यह मामला एक संगठित नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जो आसपास के क्षेत्रों में हथियारों की आपूर्ति करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।गिरफ्तार शंकर बिरूवा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सकता है।