December 1, 2025

चैम्बर भवन में 23 को बहेगी कविता व कहानियां की धारा

IMG-20251121-WA0000

पोएट्स ऑफ जमशेदपुर की अनकही 2.0 का होगा आयोजन

जमशेदपुर : पोएट्स ऑफ जमशेदपुर;समुदाय अपने बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “अनकही 2.0” के दूसरे संस्करण का आयोजन 23 नवंबर को करने जा रहा है. इसी सिलसिले में समुदाय ने बुधवार को साकची स्थित रेड क्रॉस बिल्डिंग परिसर के कैंटीन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख पहलुओं की जानकारी दी गई. पोएट्स ऑफ जमशेदपुर की सिटी क्यूरेटर मोंद्रिता चटर्जी ने बताया कि अनकही 2.0 शहर का अपने तरह का पहला समर्पित कार्यक्रम है जो कविताओं, कहानियों, निबंधों, नैरेटिव, संगीत और नृत्य जैसी मूल रचनाओं को मंच प्रदान करता है. पिछले वर्ष की सफलता के बाद दूसरा संस्करण और अधिक विविध एवं सशक्त प्रस्तुतियों के साथ तैयार है. कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर के
सिंहभूम चैम्बर ऑफ काॅमर्स के भालोटिया हाॅल में शाम 6.30 बजे से होगा.
बताया कि इस मंच पर कुल 11 कवि और कथावाचक अपनी रचनाओं का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें इशिता साहा, अमृता रचमल्ला, दिव्यांशी मिश्रा, दया सागर, परमजीत सिंह, संदीप सिंह, चंदन अंजू मिश्रा, अनुष्का सिन्हा, शिल्पी और वंदना दास भारती शामिल हैं. इसके अलावा, प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर बरखा चक्रवर्ती विशेष प्रस्तुति देंगी, जिसमें वे नृत्य के माध्यम से कविता की अभिव्यक्ति पेश करेंगी. कार्यक्रम में द डार्क वौइस् (बीटबॉक्सर) और विनय कश्यप ‘काश्विन’ (गायक, संगीतकार) भी अतिथि कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगे. प्रेस वार्ता में पोएट्स ऑफ जमशेदपुर से जुडे कवि निशांत सिंह और पत्रकार सह लेखिका अन्नी अमृता भी मौजूद थीं. निशांत सिंह ने कहा कि समुदाय का मंच नवोदित प्रतिभाओं को उभारने का एक अनोखा प्रयास है, जहां वे खुलकर अपनी अभिव्यक्ति कर पाते हैं. अन्नी अमृता ने बताया कि वे जनवरी से ही पोएट्स ऑफ जमशेदपुर कम्युिनिटी से जुड़ गईं, जब इसका जमशेदपुर में शुभारंभ हुआ. इस कम्युनिटी ने शहर के सभी उम्र के लोगों और खासकर छिपी हुई प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने का कार्य किया है.