मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन पहुंचे जमशेदपुर ,सोनारी एयरपोर्ट में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

सर्च न्यूज ,सच के साथ :जमशेदपुर : राज्य के शिक्षा मंत्री रहे घाटशिला के विधायक स्व. रामदास सोरेन के निधन के उपरांत उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहर पहुँचे. इस क्रम में सोनारी एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर ही ज़िला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व एसएसपी पीयूष पांडेय सहित ग्रामीण एसपी ऋषव गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवशीष व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर अभिवादन किया. इसके बाद पूरा काफिला स्व रामदास के घोड़ाबांधा के लिए रवाना हो गया. मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी सह विधायके कल्पना सोरेन भी थीं.