राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते पुरस्कारसिदगोड़ा श्री कांवरिया धाम मंदिर समिति ने मनाया श्रीकृष्ण उत्सव

सर्च न्यूज , सच के साथ , जमशेदपुर, 22 अगस्त : श्री श्री कांवरिया धाम मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत श्री कृष्ण छठी उत्सव का आयोजन मंदिर कमेटी के सदस्यों ने किया. श्री कृष्णा छठी उत्सव के उपलक्ष पर बच्चों के बीच राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया. सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
मंदिर कमेटी की ओर से छठी उत्सव के बाद लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महासचिव जितेन्द्र कुमार सिंह, उदय सिंह, सुनील सिंह, राज किशोर प्रसाद, चंद्रशेखर ओझा, संतोष सिंह, राजू नाथ, रजनीश सिंह, सुरेश, पुरुषोतम राव, सत्येन्द्र सिंह, रवि राज दुबे, महेन्द्र प्रसाद, सुखदेव उपाध्याय, पवन कुमार, सीताराम गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, रमेश गुप्ता, गोविंद जी, शिव सिंह राजकुमार शाह, अरुण आदि मौजूद थे.