गोविंदपुर में शुरू हुआ सफाई अभियान जेसीबी से हटाया गया कचरा

Oplus_16908288
सर्च न्यूज़ सच के साथ: जमशेदपुर – गोविंदपुर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर गंभीर पहल की शुरुआत हो चुकी है। बरसात के मौसम में गंदगी से उत्पन्न बीमारियों के खतरे को देखते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष और पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार से सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से सार्वजनिक स्थानों से कचरा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
डॉ. परितोष ने जानकारी दी कि यह विशेष स्वच्छता अभियान तीन दिनों तक चलेगा। इसके अंतर्गत सामुदायिक विकास मैदान, बंगाल स्वीट्स के सामने, हाट बाजार, मार्केट रोड, तीनतल्ला, जनता फ्लैट, एलआईजी कॉलोनी और विवेक विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों को साफ करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य है—बीमारियों की रोकथाम के साथ नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना।
इस दौरान उन्होंने सिंगल और डबल रूम हाउसिंग कॉलोनी के नागरिकों से अपील की कि वे डोर-टू-डोर कचरा उठाव सेवा का लाभ लें और 80 रुपये मासिक शुल्क का भुगतान नियमित रूप से करें। डॉ. परितोष ने चिंता जताई कि लगभग 1000 घरों में से केवल 400 ही शुल्क दे रहे हैं, जिससे यह सेवा आर्थिक रूप से अस्थिर होती जा रही है। यदि यह स्थिति बनी रही तो सेवा बाधित हो सकती है और क्षेत्र में गंदगी का अंबार बढ़ सकता है।
पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने भी जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की बुनियाद स्वच्छता में ही है। अभियान के दौरान दिनेश सिंह, विजय कुमार, सत्यजीत बनर्जी, निकेश सिंह, बिस्वजीत महतो और जितेंद्र सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।