October 19, 2025

जन शिकायत निवारण दिवस में डीसी ने सुनी आम लोगों की समस्याएं

IMG-20250812-WA0002

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : जन शिकायत निवारण दिवस के तहत समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आम लोगों की समस्या एवं शिकायतों की सुनवाई की. इस दौरान प्राप्त आवेदनों में प्रमुख रूप से पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, स्टे ऑर्डर, पी.वी.टी.जी समुदाय की समस्या, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ, एसडीओ के आदेश की अवलेहना कर किरायेदार द्वारा मकान खाली नहीं करने, सड़क निर्माण, भूमि मूल्यांकन, एफआईआर दर्ज नहीं होने की शिकायत, दुकान आवंटन, लंबित म्यूटेशन, चिकित्सा सहायता, सरकारी जमीन का अतिक्रमण, कलवर्ट निर्माण, बैंक से ऋण दिलाने हेतु सहयोग, आवासीय सोसायटी में पार्किंग आवंटन विवाद, चौकीदार नियुक्ति की दूसरी सूची जारी करने की मांग, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, लंबित पेंशन राशन का भुगतान, दिव्यांग एवं वृद्धजन के लिए शिविर की मांग समेत अन्य जनहित से जुड़े विषय शामिल थे. इस दौरान कई मामलों का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. साथ ही पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों का निस्तारण मौके पर संभव नहीं है, उनकी प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए.