अरका जैन यूनिवर्सिटी में शोकसभा, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि

विश्वविद्यालय परिवार ने दी अंतिम विदाई की श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी में शनिवार को आयोजित शोकसभा में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने दिवंगत मंत्री के योगदान और उनकी सादगीपूर्ण छवि को याद किया।
निदेशक डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया शोक
विश्वविद्यालय के निदेशक सह कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का असामयिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनकी सादगी, जनता के प्रति समर्पण और जनहितैषी कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।
प्रतिकुलपति डॉ. अंगद तिवारी ने कहा- राज्य ने खोया एक सच्चा जनसेवक
प्रतिकुलपति डॉ. अंगद तिवारी ने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन अपने सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना के लिए जाने जाते थे। उनका निधन न केवल झारखंड की राजनीति के लिए, बल्कि शिक्षा और समाज के क्षेत्र के लिए भी गहरी क्षति है।
दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस शोकसभा में यूनिवर्सिटी परिवार की ओर से सभी अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।