October 19, 2025

कपाली मारपीट मामले में नाबालिग गिरफ्तार, बाकी आरोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे

1000265458

कपाली में 4 अगस्त की रात इस्लाम जनरल स्टोर के पास हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जुवेनाइल कस्टडी में भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक, कुछ युवकों ने मिलकर अजहर आलम पर हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।पीड़ित के बयान के आधार पर कपाली ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की। ओपी प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस घटना के पीछे की वजह की भी जांच कर रही है।