12 साल के उम्र में मेडल जीत बनाया इतिहास , सबसे कम उम्र मेडल जीतने वाली बनी बच्ची, 90 साल का तोड़ा रिकॉर्ड
*चीनी तैराक यू ज़िडी ने रचा इतिहास*
सर्च न्यूज , सच के साथ : चीनी तैराक यू ज़िडी ने वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 12 साल की उम्र में, यू ज़िडी मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की तैराक बन गई हैं।*कांस्य पदक की उपलब्धि*यू ज़िडी ने महिलाओं की 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के शुरुआती दौर में हिस्सा लिया था, जिसमें चीन की टीम ने कांस्य पदक जीता। हालांकि, यू ज़िडी फाइनल में नहीं उतरी थीं, लेकिन शुरुआती दौर में तैरने की वजह से उन्हें मेडल के लिए योग्य माना गया।*अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपलब्धि*यू ज़िडी की इस उपलब्धि ने उन्हें दुनिया भर में चर्चा में ला दिया है। वह पिछले 90 सालों में किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले 1936 के ओलंपिक में डेनमार्क की इंग सोरेनसन ने अपने 12वें जन्मदिन के एक महीने से भी कम समय बाद 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता था।*चीन की टीम की उपलब्धि*सिंगापुर में हुए फ़ाइनल मुकाबले में चीन की टीम तीसरे नंबर पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की टीमें क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर रहीं। यू ज़िडी की इस उपलब्धि ने उनकी भविष्य की संभावनाओं को भी उज्ज्वल बना दिया है।
