देवघर में बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर‚ 6 श्रद्धालुओं की मौत

Oplus_16908288
देवघर। बाबा बैद्यनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस मंगलवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी बस की आमने-सामने टक्कर गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से हो गई। इस दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को देवघर सदर अस्पताल और एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।