जन शिकायत निवारण दिवस पर डीसी ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।