October 19, 2025

आरटीआई आरक्षण में लापरवाही पर डीसी सख्त: नामांकन में देरी करने वाले स्कूलों को चेतावनी, मान्यता रद्द करने की दी धमकी

dc-ranchi

रांची-आरटीआई एक्ट के तहत अभिवंचित वर्ग के छात्रों के लिए निजी स्कूलों में आरक्षित 25% सीटों पर नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर आज समाहरणालय सभागार में अहम बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष पहली बार पूरी नामांकन प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की गई, जिसके तहत जिले के 121 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की 1217 सीटों के लिए कुल 1744 आवेदन प्राप्त हुए।

लॉटरी प्रक्रिया के तहत 1158 वैध आवेदनों में से 672 छात्रों का चयन हुआ, जिसमें अब तक 493 छात्रों का नामांकन पूरा हो चुका है। शेष 116 आवेदन शिक्षा एडमिन को जांच के लिए वापस भेजे गए हैं। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि इन आवेदनों की समीक्षा कर सभी स्कूलों के लॉगिन पोर्टल पर भेजा जाए और अनिवार्य रूप से नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाए।

बैठक में अनुपस्थित स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और अंतिम चेतावनी दी गई कि अगर निर्धारित समय पर नामांकन पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित स्कूलों की आरटीआई के अंतर्गत मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।

डीपीएस रांची द्वारा 24 बच्चों का नामांकन जरूरी दस्तावेजों की मांग का हवाला देकर अब तक नहीं किया गया है। वहीं संत अलोईस स्कूल, संत अरविंदो एकेडमी, संत कोलंबस, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल मुर्ग, जेवियर स्कूल धुर्वा, आरबी स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, आईटीसी पब्लिक स्कूल मुरी, और डॉन बॉस्को इंग्लिश मीडियम स्कूल जैसे विद्यालयों की गैरहाजिरी और लापरवाही पर प्रशासन ने कड़ी फटकार लगाई।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आरटीआई के तहत मिलने वाले अधिकारों से किसी भी छात्र को वंचित नहीं होने दिया जाएगा।