December 1, 2025

देशभक्ति के उमंग और वंदे मातरम की गूंजा भाजपा कार्यालय

IMG-20251120-WA0007

जमशेदपुर : राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा गुरुवार को साकची जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने सामूहिक स्वर में सम्पूर्ण वंदे मातरम् का गायन कर मां भारती को नमन किया. इस दौरान पूरा कार्यालय देशभक्ति के उमंग और ‘वंदे मातरम’ की गूंज से सराबोर रहा.
मौके पर श्री काले ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह राष्ट्र की आत्मा का आह्वान है और भारत माता को प्रणाम है. यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों की प्रेरणा बना और स्वतंत्रता के संघर्ष को नई ऊर्जा दी. सुधांशु ओझा ने कहा कि आज भी एआईएमआईएम जैसा दल इस गीत का विरोध करते हैं, जबकि भाजपा इसे भारतीय अस्मिता, त्याग और राष्ट्र निष्ठा का प्रतीक मानती है. इस दौरान संजीव सिन्हा, पार्षद कुसुम पूर्ति, कार्यक्रम के जिला सह संयोजक अप्पा राव, आलोक वाजपेयी, रेणु शर्मा, विजय तिवारी, मिली दास, कृष्णा शर्मा काली, धर्मेंद्र प्रसाद सहित कई भाजपाई मौजूद थे.