देशभर के कलाकार जुटे, कैनवास पर की चित्रकारी
साकची बोधि मैदान में बाल मेला का चतुर्थ दिन कई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को मिला पुरस्कार
जमशेदपुर : साकची में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे चतुर्थ बाल मेले के चौथे दिन कुश्ती, तीन पैर की दौड़, बोरा दौड़, सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिये गये. बाल मेले में एकल और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता हुई. इसमें जूनियर वर्ग में प्रगिता शर्मा प्रथम, ए मायरा झा दूसरे और मनमीत कुमार तीसरे स्थान पर रहे. सीनियर ग्रुप में समृद्धि साहा प्रथम तो जेमिका शर्मा दूसरे स्थान पर रही. समूह नृत्य में युग ग्रुप पहले स्थान पर, लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर और वीएनपीएस विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा.
दूसरी ओर झारखंड के कई नामी चित्रकार जैसे दीपांकर कर्मकार, मुक्ता गुप्ता, पैक्स सोय मुरूम, विप्लव रॉय, ललून दत्ता, शुभेंदु विश्वास, तपन रॉय, बिट्टू कुमार, सलमन दास, फनकर नागेश, सैयद तौफीक, अरीबा आफरीन आदि आज बालमेला में आए. उन्होंने बच्चों के सामने कैनवास पर चित्रकारी की. जो बच्चे इनसे सवाल पूछते, वो इनका व्यावहारिक जवाब देते. यहां तक कि बच्चों को कलर सेंस के बारे में भी बताते दिखे. ये समस्त कलाकार 20 नवंबर तक बाल मेला में रहेंगे.
