जमशेदपुर की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल, जमशेदपुर की नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार को लेकर झारखंड के राज्यपाल महामहिम श्री संतोष गंगवार जी से उनके जमशेदपुर आगमन पर सर्किट हाउस में मिला था।
उनसे अनुरोध किया गया था कि जमशेदपुर में सड़कों की जर्जर स्थिति,कचड़ों का कुप्रबंधन,नालों के जाम की स्थिति,यातायात की कुव्यवस्था से जनता त्रस्त है।इस संबंध में राज्य सरकार को गंभीरता से कार्रवाई करने हेतुआदेशित करने का आग्रह किया।साथ ही उनसे सतनाला डैम से पाइप के माध्यम से बढ़ती आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने की योजना को धरातल में लाने के लिए पहल करने का आग्रह किया।सतनाला डैम के बारे में माननीय विधायक श्री सरयू राय जी ने सरकार से कई बार अनुरोध किया है।
महामहिम ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना एवं उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।