आठवें वेतन आयोग व रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने की मांग तेजझारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक

जमशेदपुर : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची स्थित महासंघ कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमे आठवें वेतन आयोग का गठन, कर्मचारियों के सेवानिवृत्त की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, अनुकंपा के आधार पर वर्ग 4 के कर्मचारियों की नियुक्ति में मैट्रिक पास की अनिवार्यता समाप्त करने, एलडीसी के कर्मचारियों को 2400 का ग्रेड पे देने, महासंघ के प्राधिकारियों का स्थानांतरण पर रोक लगाने, एसीपी एमएसपी में विभागीय लेखा परीक्षा के उत्तीर्णता के बाध्यता को समाप्त करने तथा कार्य विभाग के लिपिक को जनजातीय परीक्षा से विमुक्त करना शामिल है.
इस अवसर पर दिशोम गुरु शिबू शोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में महासंघ के मुख्य संरक्षक धर्मराज तिवारी, महामंत्री राजाराम सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षक सतीश कुमार सिन्हा, शिवाकांत झा, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर, प्रभात कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष ललन कुमार, संगठन सचिव शिव शंकर पांडे के साथ राज्य के विभिन्न जिला जैसे हजारीबाग,पलामू, गढ़वा, रांची, देवघर, रामगढ़, सरायकेला, कोडरमा, जमशेदपुर के साथ अन्य जिलों से भी महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए.