बढ़ते पूजा समितियों के कारण नए घाटों को विकसित करने की मांग,जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की बैठक

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर
जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की कार्यसमिति की बैठक बुधवार को भालूबासा के एक होटल में समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया और आगे की कार्यवाही के लिए महासचिव को निर्देशित किया. महासचिव आशुतोष सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. अंकेक्षक प्रदीप दास ने गत वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया.
बैठक में विगत वर्ष की दुर्गा पूजा से मिले अनुभवों और इस वर्ष की तैयारियों पर चर्चा की गई. कहा कि इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण चुनौतियाँ बढ़ गई हैं, कई स्थानों पर पूजा स्थल पूजा योग्य नहीं हैं, सड़कों की स्थिति दयनीय है तथा विसर्जन घाटों की चिन्हित कर मरम्मत की आवश्यकता है. समिति ने इस पर तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया.
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि विसर्जन घाटों – स्वर्णरेखा घाट, बेली बोधन घाट और बड़ौदा घाट की समस्याओं को अभी से जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते समाधान किया जा सके. बढ़ती हुई समितियों की संख्या को देखते हुए नए घाटों के निर्माण की आवश्यकता पर भी विचार हुआ.
बैठक में जानकारी दी गई कि इस वर्ष 13 नए पूजा समितियों ने केंद्रीय समिति की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही, मानगो फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित पूजा समितियों के स्थल के समाधान हेतु प्रशासन से वार्ता की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई.
चूँकि इस वर्ष पूजा के दौरान वर्षा की संभावना जताई गई है, इसलिए इस पर चिंतन करते हुए तैयारियाँ उसी अनुरूप करने की बात कही गई. प्रत्येक ज़ोन के पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र की पूजा समितियों के साथ संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानने और उनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने किया. बैठक में अशोक सिन्हा, परमात्मा मिश्रा, गौतम प्रसाद, चमनदीप गील, धर्मेंद्र प्रसाद, संयोजक प्रमोद तिवारी, सामनतो कुमार, असित चक्रवर्ती, अर्जुन शर्मा, पी एस माथुर, सुरजीत चौधरी, सचिव अभिषेक कुमार, ओमोयो ओझा, शंभू मुखी, रुद्र प्रताप, जितेंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह, संतोष कुमार, राघवेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, रवि भुइंया, सुमित शर्मा, राम प्रसाद जायसवाल, अपूर्वो पाल, सपन दास, तिलक कुमार दास, शैलेश गुप्ता, मिथुन कुमार, सुनील देबू का, सतीश मुखी, प्रमोद सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय वर्धा एवं सपन सरकार मौजूद रहे.