October 17, 2025

2036 तक विकसित ओडिशा बनेगा देश का मॉडल राज्य : नवचरण माझी

Screenshot_2025-10-08-01-53-50-60_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


रायरंगपुर। मयूरभंज सांसद नवचरण माझी ने कहा कि वर्ष 2036 तक ओडिशा विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और देश के मॉडल राज्य के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि ‘विकसित ओडिशा’ प्रदर्शनी के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, संचार और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की प्रगति को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।सांसद माझी मंगलवार को रायरंगपुर कचहरी स्टेडियम मैदान में इंस्पायर फाउंडेशन द्वारा आयोजित विकसित ओडिशा मेगा एक्सपो के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चाहे एमएसएमई हो, खनन उद्योग हो या सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान — ओडिशा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सांसद नवचरण माझी, विशिष्ट अतिथि रायरंगपुर विधायक जालेन नायक, बारीपदा विधायक प्रकाश सोरेन, सरसकाना विधायक भारद्वाज हांसदा, भाजपा प्रदेश सचिव नवीन राम, वरिष्ठ नेता संजीव मोहंती और सांसद प्रतिनिधि मनोज दास ने भगवान जगन्नाथ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में शहर के गीतांजलि त्रिपाठी, कालीप्रसन्न मोहंती, शुभकांत नायक, राजेश कुमार राम, मानस दास और अभिजीत नंदा को सम्मानित किया गया। विधायक भारद्वाज हांसदा, जालेन नायक और प्रकाश सोरेन ने भी विकसित ओडिशा विषय पर अपने विचार रखे।प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कानून, संचार, परिवहन, महिला एवं बाल कल्याण, बैंकिंग, व्यापार, कला और संस्कृति जैसे विभिन्न विभागों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रंजन कुमार नंदा ने किया तथा प्रोफेसर विजय कुमार राम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।