October 19, 2025

देवघर बना कैलाश धाम : स्वर्ग सा सुंदर सजा बाबा नगरी देवघर

babadham

लाखो श्रद्धालु करेंगे आज बाबा के दर्शन

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दूसरे सोमवारी को प्रातः 04:07 से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से कुमैठा तक रुटलाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.