धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ” ने आशीर्वाद भवन में बुजुर्गों को कराया भोजन

जमशेदपुर। “धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ” के तत्वावधान में सोमवार को संध्या 7 बजे आशीर्वाद भवन ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के लिए भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनकी बातें सुनीं और उनके सुख-दुख को समझकर उनके दुखों को बांटने का प्रयास किया।
महासंघ के आचार्यों ने बताया कि उनका संगठन “सर्वजन हिताय” के भाव से कार्य करता है और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष पं. विपिन कुमार झा, महासचिव उमेश कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार झा, प्रवक्ता मुन्ना पाण्डेय, सह प्रवक्ता एवं कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिला प्रभारी आचार्य सत्येंद्र शांडिल्य, विश्वेश्वर पाण्डेय, प्रेमचंद झा, गोपाल कुमार झा, गोविन्द कुमार झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।