December 1, 2025

धर्म सास्था मंदिर में मंडला पूजा, 41 दिनों तक चलेगा

IMG-20251117-WA0006

जमशेदपुर : बिष्टुपुर खरखाई लिंक स्थित श्री धर्म सास्था मंदिर में आज से 41 दिवसीय मंडला पूजा प्रारंभ हो गई. पूजा के आरंभ में श्री गणपति के लिए हवन किया गया. तत्पश्चात एस रामचंद्रन, के रामचंद्रन और पट्टाभिरामन सहित वेद पंडितों ने श्री धर्म सास्था के लिए महान्यास पूर्व का एकादश रुद्र पूर्ण अभिषेक आरंभ किया. श्री रुद्र जाप के दौरान मोहित शर्मा और आकाश शर्मा सहित मंदिर के पंडितों ने जल, दूध, घी, गन्ने के रस, शहद और कच्चे नारियल से अभिषेक किया. इसके बाद श्री धर्म सास्था के लिए सहस्रनाम अर्चना की गई. महा दीप आराधना के बाद मंदिर के सदस्यों द्वारा सैकड़ों भक्तों में प्रसाद वितरित की गई.
शाम को पुष्प अभिषेक और उसके बाद महा दीप आराधना की गई. एक बार फिर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष एन राममूर्ति, उपाध्यक्ष के मुरलीधरन, सचिव बी सुब्रमण्यन, कोषाध्यक्ष ए एस विश्वेश्वरन, एम एस वी शिवा, संयुक्त सचिव शिव कुमार, ए एस गोपालन, संयुक्त कोषाध्यक्ष पी एम शिवा आदि आज मंदिर में उपस्थित थे और उन्होंने कार्यवाही का संचालन किया.