October 23, 2025

टीएसडीपीएल यूनियन चुनाव में जीत के बाद दिनेश कुमार का भव्य अभिनंदन

Screenshot_2025-09-09-03-22-33-74_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जमशेदपुर। टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) एम्पलाइज यूनियन चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यूनियन के कमिटी मेंबर एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार का उनके आवासीय कार्यालय में सहयोगी कर्मचारियों ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे और दिनेश कुमार को फूल-मालाओं से सम्मानित किया।मौके पर दिनेश कुमार ने कहा, “यह जीत वास्तव में कर्मचारियों की जीत है। उनके हितों की रक्षा करना मेरा पहला कर्तव्य है। आज जो सम्मान मुझे मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं और कर्मचारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।” स्वागत करने वालों में अवध राम, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार साहू, हेमंत कुमार, जी.के. श्रीनिवास, रूपेश कुमार, अब्दुल कादिर, रंजीत कुमार दास समेत अनेक कर्मचारी शामिल थे।

गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहने के बावजूद दिनेश कुमार कंपनी यूनियन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। संगठनात्मक अनुभव और कर्मचारियों से गहरे जुड़ाव के चलते उन्हें लगातार व्यापक समर्थन मिलता रहा है।