October 17, 2025

जिला प्रशासन और पुलिस ने की तैयारी, साकची बाजार में जाम की समस्या से निपटने के लिए कवायद तेज

sakchi-bazar

आगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने साकची बाजार एवं आसपास की सड़कों पर जाम की समस्या से निपटने की कवायद तेज कर दी है। उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साकची बाजार का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने साकची बाजार का निरीक्षण किया और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी दुकानों और अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अक्षेस से फुटपाथी दुकानदारों का ब्योरा मांगा और उन्हें व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान आमलोगों को परेशानी न हो और बाजार में जाम की समस्या से निजात मिले, इसके लिए प्रशासन सक्रिय है।

एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि त्योहार के मौसम में बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। इससे अपराध पर अंकुश लगेगा और लोग निःसंकोच खरीदारी कर सकेंगे। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर कहीं भी अराजकता की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।