जिलास्तरीय कमिटी कर सकेगी 1 करोड़ तक की योजना का अनुमोदन

डीसी ने की कंपनियों के सीएसआर संबंधी बैठक
सर्च न्यूज , सच के साथ :
जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यर्थी की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) से संबंधित बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार की प्राथमिकताओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के अनुरूप सीएसआर निवेश को बढ़ावा देने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. बताया गया कि पूर्व में गठित झारखंड सीएसआर काउंसिल को प्रतिस्थापित कर अब झारखंड सीएसआर अथॉरिटी (जेसीएसआरए) का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य विकास संबंधी चुनौतियों के समाधान हेतु सरकार- कॉरपोरेट-स्वयंसेवी संस्थाओं के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राज्य/केंद्र की योजनाओं से डुप्लिकेसी को रोकना, सीएसआर फंड के सर्वोत्तम उपयोग को सुनिश्चित करना और दीर्घकालिक प्रभाव वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता देना है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएसआर के अंतर्गत प्रस्तावित सभी कार्य पहले जिला स्तरीय समिति से अनुमोदित होंगे, ताकि एक ही तरह की योजनाओं की पुनरावृत्ति या संसाधनों की बर्बादी न हो. एक करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन के बाद क्रियान्वित किया जाएगा, जबकि एक करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर निर्णय राज्य स्तरीय समिति द्वारा लिया जाएगा. बैठक में कई नए परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई तथा सभी निजी कंपनी प्रबंधन से आवश्यक सहयोग पर विमर्श किया गया. बैठक में डीडीसी नागेन्द्र पासवान, नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कॉरपोरेट प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.