डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार 23 अगस्त, 2025 से शुभारम्भ

जमशेदपुर : इंडियन ऑयल डूरंड कप टूर्नामेंट का बुधवार से आगाज होगा. यह मैच कोलकाता, शिलांग, जमशेदपुर समेत पांच जगहों पर खेला जाएगा, जिसका फाइनल मैच 23 अगस्त, 2025 को कोलकाता में होगा. बुधवार के पहला मैच कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. जमशेदपुर में 24 जुलाई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मैच की शुरूआत होगी. मैच को लेकर जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में तैयारी चल रही है. कोलकाता में शुरू हो रहे पहले मैच में बेंगलुरु व साउथ यूनाइटेड एफसी के बीच होगा. जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेकस के गेट नंबर दो बने बॉक्स ऑफिस में मैच के लिए 23 और 24 जुलाई को फ्री टिकट वितरित किए जाएंगे. पास पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे, जिसमें प्रति व्यक्ति अधिकतम चार टिकट होंगे. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के लिए सभी 22,500 सीटें इस नि:शुल्क टिकट प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी जिससे प्रशंसक शुरू से ही मैच में भाग ले सके. आयोजकों ने स्थानीय स्कूलों और सभी 41 जेएसए लीग टीमों के लिए भी मुफ्त पास निर्धारित किए हैं. दूसरे मैच के बाद से, प्रशंसकों को प्रवेश के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं होगी. डूरंड कप में गेट 4, 5, 6 और 7 से मुफ्त प्रवेश होगा. जमशेदपुर एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है और शहर में इस खूबसूरत खेल का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम खचाखच भरे होने की उम्मीद की जा रही.