अरका जैन यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

जमशेदपुर आदित्यपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के तीनो संकाय उदाहरण के लिए ‘विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी’ के सभी विद्यार्थियों ने अरका जैन विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण सफलता पूर्वक किया. भ्रमण के दौरान छात्रों को कक्षा 12वीं के बाद उपलब्ध विभिन्न उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई एवम विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया एवम छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए विभिन्न करियर विकल्पों एवं उच्च शिक्षा के उद्देश्यो के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. भ्रमण के दौरान छात्रों के साथ सोमा मैत्रा, लतिका सिंह, डॉ0 मुकेश कुमार सिंह दिलीप जायसवाल उपस्थित थे.