ललन सिंह पर चुनाव आयोग की सख्ती: मतदान रोकने की अपील पर FIR दर्ज, बिहार की राजनीति में मचा हड़कंप
पटना | बिहार राजनीतिक समाचार
आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जदयू नेता घिरे, वायरल वीडियो बना विवाद का कारण।
बिहार की राजनीति में नया विवाद उत्पन्न हुआ है, जिसमें जदयू नेता ललन सिंह के विरुद्ध चुनाव आयोग ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि एक वायरल वीडियो में वे कथित तौर पर लोगों से चुनाव के दिन घर में रहने का आग्रह कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में ललन सिंह को यह कहते सुना गया कि “कुछ नेता माहौल बिगाड़ते हैं, चुनाव वाले दिन इन्हें घर से निकलने मत देना,” जिसके बाद विपक्षी दलों ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात बताया और चुनाव आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच और प्राथमिकी का आदेश दिया।
कानूनी कार्रवाई और राजनीतिक बयानबाजी
पटना प्रशासन ने IPC और RPA की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया, जबकि जदयू ने वीडियो को संपादित (एडिटेड) बताकर विपक्ष पर राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग करने का आरोप लगाया।
