पूर्व ड्राइवर की धमकियों से दहशत में पूरा परिवार‚ पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी बी ब्लॉक निवासी ट्रांसपोर्टर सर्वजीत सिंह से एक पूर्व ड्राइवर द्वारा रंगदारी की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि पिछले 12 दिनों से लगातार आरोपी उन्हें कॉल कर धमकी दे रहा है और रंगदारी की मांग कर रहा है. साथ ही गाली-गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. घटना का आरोपी टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर बी रोड मुस्लिम बस्ती का रहने वाला मोहम्मद इरशाद है. जानकारी के अनुसार, इरशाद पहले सर्वजीत सिंह का ड्राइवर था, जिसे कुछ दिन पहले ही काम से निकाल दिया गया था. तभी से वह लगातार मोबाइल नंबर 9234441646 से कॉल कर धमकियां दे रहा है. इरशाद कभी कोलकाता तो कभी अन्य स्थानों से कॉल करता है, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रैक करने में कठिनाई हो रही है
पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि आरोपी की धमकियों से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है. इरशाद किसी भी समय कॉल करता है और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सर्वजीत सिंह ने गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की लोकेशन मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके.