एफटीएस युवा ने अपना दूसरा एकल विद्यालय लिया गोद
जमशेदपुर : फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसायटी (एफटीएस) युवा ने वर्ष भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एकत्रित फंड से अपना दूसरा एकल विद्यालय गोद लिया है. यह पहल समाज के वंचित वर्गों और विशेषकर आदिवासी बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है. संस्था की अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने बताया कि यह संगठन विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. सचिव पीयूष चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष हमने एक एकल विद्यालय गोद लिया था और आज हमें गर्व है कि हमने अपना दूसरा विद्यालय भी गोद ले लिया है. एक विद्यालय को एक वर्ष तक गोद लेने की लागत लगभग 30,000 है. इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं सहयोग के लिए संपर्क कर सकती है.
उपाध्यक्ष सौरव सोंथालिया और कोषाध्यक्ष निधि मित्तल ने कहा कि एफटीएस युवा के अतिरिक्त फंड (सरप्लस फंड) से इस दूसरे एकल विद्यालय को गोद लिया गया है. यह उपलब्धि सभी सदस्यों और एफटीएस चैप्टर के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. भविष्य में और भी विद्यालय गोद लेने की योजना है. उन्होंने जानकारी दी कि एफटीएस युवा द्वारा एक संडे पाठशाला भी संचालित किया जा रहा है, जहां शहर के वंचित बच्चों को हर रविवार को नि:शुल्क और रोचक कक्षाएं दी जाती है.
