युवक के लापता होने से परिजन सदमे में‚ लोगों से सहयोग की अपील

जमशेदपुर गुमशुदगी का मामला : जुगसाली परिवार के मुताबिक, मयंक का घर डी’कोस्टा रोड स्थित डायल मेडिकल एजेंसी के पास है। उसे अंतिम बार नीली टी-शर्ट और डार्क ब्लू हाफ पैंट में देखा गया था। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह बिना किसी को कुछ बताए घर से चला गया। घटना की सूचना स्थानीय थाना और परिचितों को दे दी गई है, साथ ही सोशल मीडिया के जरिए व्यापक स्तर पर खोज अभियान चलाया जा रहा है।
परिवारजन और स्थानीय लोगों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को मयंक कहीं दिखाई दे, तो तुरंत संपर्क करें। यह मामला केवल एक लापता किशोर का नहीं, बल्कि एक मां-बाप की टूटती उम्मीदों का है।
कृपया किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
📞 संपर्क करें:
8789145554, 7909072592