पहले दिन की कमाई‚ दर्शकों को नहीं कर पाई प्रभावित

मुंबई। साल 2018 की हिट रोमांटिक फिल्म धड़क के सीक्वल धड़क 2 ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म, तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का हिंदी रीमेक है और इसे निर्देशक शाजिया इकबाल ने संवेदनशीलता के साथ पर्दे पर उतारा है।
हालांकि, जहां एक ओर फिल्म को क्रिटिक्स की सराहना मिल रही है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसका ओपनिंग डे प्रदर्शन उम्मीदों से कुछ कमज़ोर नजर आ रहा है।फिल्म धड़क 2 ने रिलीज़ के पहले दिन 0.41 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई की है।
ये आंकड़े Sacnilk द्वारा जारी किए गए हैं और शाम तक इनमें कुछ बढ़त देखी जा सकती है। दूसरी ओर, धड़क 2 का सीधा मुकाबला सन ऑफ सरदार 2 से देखने को मिला, जो पहले दिन 0.61 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इससे आगे रही।फिल्म में सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी ने दमदार अभिनय से प्रभावित किया है। क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए “हार्ड-हिटिंग” करार दिया।
उन्होंने लिखा कि फिल्म की पटकथा धारदार है और इसका सेकंड हाफ इमोशनल रूप से काफी प्रभावशाली है। सिद्धांत की परफॉर्मेंस “रॉ और इंटेंस” कही जा रही है, वहीं तृप्ति डिमरी ने भी अभिनय के लिहाज से खुद को बखूबी साबित किया है।
हालांकि, जहां फिल्म अपनी कहानी और मुद्दे पर खरी उतरती है, वहीं इसके म्यूजिक और रोमांटिक एंगल में वह आत्मा नहीं दिखती, जिसने धड़क को एक यादगार बना दिया था। बावजूद इसके, शाजिया इकबाल का निर्देशन सराहनीय माना जा रहा है, जो अपने पहले ही प्रयास में एक गंभीर सामाजिक विषय को सादगी और ईमानदारी से पेश करने में सफल रही हैं।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है और दर्शकों की जुबानी इसके लिए कितनी पॉज़िटिव वर्ड-ऑफ-माउथ पब्लिसिटी बन पाती है।