October 23, 2025

बालेश्वर राम यादव साहित्य परिषद का गठन 

Screenshot_2025-09-09-02-32-50-47_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

रायरंगपुर | साहित्यकार बालेश्वर राम यादव की उपलब्धियों पर केंद्रित “बालेश्वर राम यादव साहित्य परिषद” का गठन किया गया है। प्रोफेसर विजय कुमार राम के तत्वावधान में आयोजित बैठक में साहित्यकार अवधेश मिश्र, राजेश कुमार प्रजापति, संतोषी राम, सुनील चौबे, गोपाल कृष्ण मोहंती, चंद्रभूषण (छोटू) यादव, निशा प्रजापति, प्रीति राज, टार्ज़न आदि हिंदी भाषी उपस्थित थे। बैठक में बालेश्वर राम यादव के जीवन और उनके द्वारा लिखित पुस्तक “मेरी लाली” पर चर्चा की। बालेश्वर राम के पुत्र सोटू यादव ने इसी बैनर तले एक कवि एवं साहित्य सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर आलोक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रमेश साहा, मनोज ढांढनिया, आनंद अग्रवाल, सौरभ पटनायक, डॉ. दिगंबर गिरि, तिमिर रंजन पांडा, रंजन कुमार नंदा, किशोर अग्रवाल, लालबाबू साव, निशान गुप्ता आदि साहित्यकारों ने इस पहल का स्वागत किया।