October 17, 2025

महाष्टमी व महानवमी को होगा निःशुल्क भोग वितरणभुइयांडीह नंदनगर दुर्गापूजा कमेटी का भूमिपूजन

maha-astami-mha-nomi

जमशेदपुर : भुइयांडीह कानू भट्टा के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी, नन्द नगर के पंडाल निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया. पंडित सुरेन्द्र मिश्रा ने पूजा की, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूजा कमिटी के अध्यक्ष नन्दो भुईयाँ, शम्भू मुखी डुंगरी आदि उपस्थित रहे.
अध्यक्ष नन्दो भुईयाँ ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य रुप से दुर्गा उत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान महाअष्टमी, महानवमी को निशुल्क भोग वितरण होगा. मौके पर पूजा कमिटी के महासचिव रवि भुईयाँ, अरुण यादव, संतोष कुमार, मोती साव, सत्यनारायण साव, राजेश कुमार, सन्नी कुमार, कमलेश गुप्ता, सोकाल भुईयाँ, प्रकाश पात्रो, कमलेश साव, मनीष ठाकुर, विश्वजीत प्रसाद, विलास साव, जय ठाकुर,आनन्द पोद्दार, रोशन ठाकुर, सोनु गुप्ता, सुरज कुमार, प्रेम रजक, पीयूष सोनकर, संदीप रजक, दीपक कुमार, गणेश प्रजापति, बबलू साव, धीरज चौहान, हनी कुमार, ध्रुव नाग, विशाल, अभिनव, सोहम, निखिल, आर्यन, गौरव एवं बस्तीवासी शामिल रहे.