December 1, 2025

गांव-गांव तक पहुंच रही है हेमंत सरकार की योजनाएं

IMG-20251124-WA0015

जुगसलाई विस के कई स्थानों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, शामिल हुए विधायक

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तर सरजमदा पंचायत मंडप, पूर्वी कालीमाटी पंचायत मंडप, जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी हलुदबनी पंचायत मंडप और जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बालक मध्य विद्यालय (एम ई स्कूल) में ‘आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर भी ध्यान दिया गया.
विधायक ने कहा कि सरकार आपके गांव तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है. इसका लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए. विधायक ने शिविर में आवेदन पत्र को प्राप्त कर लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ देने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और तेजी से लोगों तक पहुंचेगा. मौके पर जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक और मुखिया नागी मुर्मू भी उपस्थित थीं.