शिक्षकों के सम्मान में गरिमा शिविर, 150 शिक्षकों को किया सम्मानित

जमशेदपुर : बारी मैदान क्लब हाउस, साकची के सभागार में शिक्षक गरिमा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ, पूर्वी सिंहभूम द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 150 आचार्य और प्राचार्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केपीएस ग्रुप की चेयरमैन मनोरमा नायर रहीं। मंच पर गायत्री परिवार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक ताराचंद भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त भाषण में बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण में इस परीक्षा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
खुले सत्र में शिक्षकों ने छात्रों में जागरूकता बढ़ाने और पूरे वर्ष इस तरह के कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया। जिला संयोजक राजीव ने धन्यवाद ज्ञापन में सभी का आभार जताया।