October 17, 2025

गौरी पूजा महोत्सव एवं कुमकुम पूजा का भव्य आयोजन

Screenshot_2025-10-07-18-53-47-75_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


श्री गौरी युवा जन संघ, कीताडीह

जमशेदपुर। श्री गौरी युवा जन संघ, कीताडीह की ओर से आयोजित गौरी पूजा महोत्सव के तहत मंगलवार को भव्य कुमकुम पूजा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में लगभग 120 महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लेकर माता गौरी की आराधना की। पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्ति, भजन और पारंपरिक गतिविधियों से परिपूर्ण रहा।

कुमकुम पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। विसर्जन समारोह का आयोजन कल पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं श्रद्धा के साथ किया जाएगा।इस अवसर पर श्री पी. चंद्रशेखर राव, अध्यक्ष एवं श्री बी. बालकृष्ण, महासचिव, श्री गौरी युवा जन संघ, कीताडीह ने सभी भक्तों, सहयोगियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की।