December 1, 2025

गायन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की दमदार प्रस्तुति

IMG-20251201-WA0002

● करीम सिटी कॉलेज में सामुदायिक सद्भावना सप्ताह

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सामुदायिक सद्भावना सप्ताह अंतर्गत सोमवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता को दो श्रेणियों, एकल और युगल (बॉलीवुड रेट्रो: 60–80 का दशक) में विभाजित किया गया था. प्रतिभागियों ने हिंदी फिल्म संगीत के स्वर्णिम युग के क्लासिक गीतों को अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में निर्णायक शहबाज़ आजम और ओइंद्रियल्ला चक्रवर्ती थे, जिन्होंने स्वर, ताल, लय, अभिव्यक्ति और मंच संचालन जैसे मानकों पर प्रतिभागियों को परखा. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद रियाज़ ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं वहीं, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली ने उद्घाटन भाषण देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. आयोजन के समापन पर एनएसएस समन्वयक सैय्यद साजिद परवेज ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.