November 30, 2025

घोड़ाबांधा श्री साईं मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 21 दिसंबर को

IMG-20251130-WA0014

जमशेदपुर : साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में टेल्को घोड़ाबांधा स्थित श्री साईनाथ देवस्थानम में आगामी 21 दिसंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. उक्त शिविर ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल, तमोलिया के सहयोग से आयोजित होगा. शिविर की तैयारी एवं सफल संचालन को लेकर संस्थान की बैठक आज अध्यक्ष अनुप रंजन की अध्यक्षता में हुई. शिविर का संचालन संस्थान की ट्रस्टी नूतन कुमारी की देखरेख में किया जाएगा. संस्थान द्वारा वर्ष 2015 से 2020 के बीच कुल 4 वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया था, जिनमें 1000 से अधिक मरीजों ने लाभ प्राप्त किया था. कोरोना काल के बाद यह पहला बड़ा शिविर आयोजित किया जा रहा है.
बताया गया कि उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कई विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे. जिसमें हृदय रोग, हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी व चेस्ट आदि शामिल है. इसके अतिरिक्त शिविर में आनेवाले जरूरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क ईसीजी और इको जांच की विशेष व्यवस्था भी की गई है. साथ ही शिविर में परामर्श देने वाले चिकित्सकों में डा. एमएल अली, डा. शुभाशीष देव, डा. वरुण चंद्रा, डा. अजय अग्रवाल व डा. जगदीश लोहिया ने अपनी सेवा प्रदान की.
संस्थान द्वारा घोड़ाबांधा एवं आसपास के गांव, हुरलुंग, लुपुंगडीह, गरूड़बासा, मनफिट्टा, नुतुनडीह, हाजीडीह, बानडीह, लुहाबसा, खोचाबजार, धानचटानी, केसिकुदर, खैरबानी, श्यामूटोला, घोराबांधा, कमपुट्टा आदि में शिविर से संबंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सोशल मीडिया एवं लीफलेट के माध्यम से की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें.