October 19, 2025

गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ मिली सफलता

cyber-froud

गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ मिली सफलता , दो युवक गिरफ्तार

जिले के अहिल्यापुर थाना अंतर्गत पंद्रनिया मोड़ से मारगोमुंडा जाने वाली मुख्य सड़क के पास स्थित नवाडीह गांव के समीप दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी से बड़ा साइबर ठगी रैकेट उजागर हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में कुछ युवक मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को APK फाइल भेजकर ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई।

यह टीम, साइबर क्राइम गिरिडीह की निगरानी में गठित की गई थी और इसमें अहिल्यापुर तथा गांडेय थाना पुलिस सहित तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे। 18 जुलाई 2025 को हुई इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों — मनीष कुमार मंडल और मिथुन कुमार मंडल, दोनों निवासी ग्राम खिजुरीयाटांड, थाना मारगोमुंडा, जिला देवघर — को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई गई है।

पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk और NDMC (New Delhi Municipal Council) Bill Update.apk जैसी फर्जी एपीके फाइल भेजते थे। इन फाइलों के जरिए वे लोगों के मोबाइल में एक्सेस प्राप्त कर निजी जानकारी चुराते और उनके साथ वित्तीय धोखाधड़ी करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने कुल 8 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इन नंबरों से की गई साइबर ठगी के कम से कम 7 मामलों की शिकायतें दर्ज की गई थीं। सभी शिकायतों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ठगी का नेटवर्क और कहां तक फैला है।

पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता मानते हुए बताया कि इन आरोपियों के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का भी सुराग जुटाया जा रहा है। साइबर क्राइम टीम के नेतृत्व में यह छापामारी पूरी योजना और सतर्कता के साथ अंजाम दी गई, जिसमें कई अनुभवी पुलिसकर्मियों की भूमिका अहम रही।