‘गणितीय तर्कणा और इनके अनुप्रयोग’ पर व्याख्यान
करीम सिटी कॉलेज
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में सेंटर फॉर एकेडमिक डेवलपमेंट (कैड) के तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘गणितीय तर्कणा और इनके अनुप्रयोग’ था. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता गणित विभाग के सहायक-प्राध्यापक डॉ. शाहिद अहमद हाशमी मौजूद थे. कार्यक्रम में ‘कैड’ की कन्वेनर डॉ. संध्या सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया.
मुख्य वक्ता डॉ. शाहिद ने बताया कि ‘गणितीय तर्कणा और इनके अनुप्रयोग’ एक जटिल और गतिशील विषय क्षेत्र है जो डिजिटल होते वैश्विक बदलाव, जीवन की जटिलताओं और कौशल विकास के आयामों को स्पर्श करता है. एआई और डिजिटल विश्व में स्थान और ज्ञान की सीमाएं लुप्त हो रही हैं किंतु इसका दूसरा पक्ष यह है कि पूरा डिजिटल दुनिया सिर्फ दो संख्या 0 और 1 के बाइनरी प्रणाली में कैद है. उन्होंने इस संदर्भ में कई उदाहरण भी प्रस्तुत किए. व्याख्यान सत्र के अध्यक्ष कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने गणित के महत्व पर चर्चा की. उन्होनें शून्य और अशून्य के विविध पक्षों पर विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डा. फिरोज आलम ने किया.
