October 19, 2025

कोल्हान विश्वविद्यालय में आर्थिक संकट से जूझ रहे संबद्ध शिक्षकों के लिए खुशखबरी , नौ महीने से बकाया बेतन निर्गत करने का निर्देश

kolahan-univ

कोल्हान विश्वविद्यालय में वोकेशनल संबद्ध शिक्षकों को नौ महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे उनके लिए लम्बे अंतराल के बाद विश्वविद्यालय ने उनका वेतन निर्गत करने का निर्देश दिया है। विश्वदिद्यालय के द्वारा सिलसिलेवार ढंग से शिक्षकों को वेतन निर्गत करना आरम्भ किया जा रहा है। वेतन निर्गत होने के खबर से शिक्षकों को में ख़ुशी लहर दौर गई है।वोकेशनल संबद्ध शिक्षकों को विभन्न कारणों से उन्हें अक्सर वेतन में विलम्ब हो जाता है।विश्वविद्यालय में वोकेशनल संबद्ध शिक्षकों को कई महीनो तक वेतन नहीं मिलने से उनकी माली हालत दयनीय जो हो जाती है और प्रतिष्ठा में प्राण गवाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ता है। संबद्ध शिक्षकों के समस्या के देखते हुए विश्वविद्यालय प्रसाशन द्वारा तीव्रता से वेतन निर्गत करने का कार्य किया जा रहा है।